Latest Updates

Quora Partner Program In Hindi (हिन्दी)


Quora पार्टनर प्रोग्राम हिन्दी में

बहुत सारे लोगों का ये question रहता है की क्या कोरा हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैं? (is quora available in Hindi?) जी हाँ, कोरा पार्टनर प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के भाषाओं ओर टॉपिक्स में उपलब्ध है. जितना ही फॉलोवर्स इंग्लिश भाषा में है. उससे ज़्यादा फॉलोवर्स भारत में हिन्दी भाषा में है. रही बात कोरा पर अर्निंग करने की इंग्लिश से ज़्यादा अर्निंग हिन्दी भाषा में उपलब्ध अकाउंट् के यूजर्स का होता हैं।
कोरा पर हिन्दी भाषा में (quora questions in Hindi) सबसे अधिक पूछे जाते हैं यू तो कोरा पर हिन्दी भाषण के अलावा और कई भाषावों में questions add कर सकते है. लेकिन इंडिया में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय भाषा हिन्दी है.
हिंदी भाषा में कोरा पर अनेक प्रकार के कंटेंट मिल जाते हैं इनमें से सबसे ज़्यादा अधिक कंटेंट साइंस और मैथ,फूड ,इकॉनमी , कम्प्युटर ,people, न्यूज़ आदि से रिलेटेड होते हैं।





कोरा पर हिन्दी भाषा में बहुत सरल तरीके से अकाउंट क्रिएट करने का प्रोसेस है, इसके लिए सबसे आसान तरीक़ा यह है कि आप कोरा पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए जीमेल या फ़ेसबुक के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि केबल आपको कोरा पर Questions पूछने पर ही आपका फायदा होता है. आप कोरा पर questions के आंसर भी दे सकते हैं अगर आप का आन्सर से सबसे सटीक हुआ तो आपके Quora Questions पर एक अच्छी खासी views हो जाएंगे और अच्छा ट्रैफिक जनरेट होगा.



हिंदी में कुछ मत्वपूर्ण प्रश्न




Comments System

blogger/facebook