Latest Updates

SSD लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SSD लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Computer hardware and software

What Is Computer Hardware? 



Computer कंप्यूटर - आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है? और यह कैसे काम करता है? तथा किसी भी कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की कितना महत्व होता है अतः हम यह भी कह सकते हैं कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के कॉन्बिनेशन से एक कंप्यूटर कार्य करता है । इसमे हम यह भी जानेंगे कि कंप्यूटर हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं व कंप्यूटर मैं हार्डवेयर की क्या भूमिका होती है? 

Computer Hardware


एक कंप्यूटर विविन्न प्रकार के हार्डवेयर और Software से मिलकर बना होता है, इसमें मुख्य भाग मदर बोर्ड Motherboard प्रोसेसर,Cpu , मॉनिटर Monitor आदि होते हैं कंप्यूटर के हार्डवेयर मैं मदर बोर्ड की मुख्य भूमिका होती है जिनमें विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर पार्ट्स होते हैं जैसे कि Ram, ग्राफिक कार्ड Graphics Card, साउंड कार्ड Sound Card, प्लेन कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स मदर बोर्ड के सर्किट बोर्ड से जुड़े होते हैं।





Motherboard 

Motherboard - मदरबोर्ड में एक डिस्पले पोर्ट Display (VGA Port) होता है जिससे मॉनिटर या डिसप्ले को जोड़ा जाता है। डिस्प्ले एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस होता है अतः आउटपुट डिवाइस मुख्यता प्रिंटर, प्लॉटर, स्पीकर, हेडफोन, प्रोजेक्टर, जीपीएस आदि होते हैं । 

Input Devices - कंप्यूटर के साथ विभिन्न प्रकार के इनपुट डिवाइस यूज किए जाते हैं जैसे कीबोर्ड Keyboard, माउस Mouse, जॉय स्टिक, लाइट पेन, ट्रैकबॉल, Scanner, ग्राफिक टेबल, माइक्रोफोन Microphone आदि।

Computer Hardware Types -  जैसा कि आप सब जान चुके हैं कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है? आइए हम यह भी जान लेते हैं कि यह कितने प्रकार के होते हैं तथा ये किस काम के लिए यूज किए जाते हैं।






1- Optical Drive- यह एक प्रकार का हार्डवेयर होता है, यह मुख्यत: नोटबुक और डेस्कटॉप (Notbook and Desktop) के साथ आते हैं जिनमें सीडी डीवीडी ड्राइव एंड फ्लॉपी ड्राइव (CDs and  DVD Drive) आदि ड्राइवर होते हैं जोकि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक Electromegnatic wave प्रणाली पर कार्य करते हैं।  

2- Hard Disk Drive - मार्केट में विभिन्न प्रकार के हार्ड डिक्स उपलब्ध होते हैं जैसे कि 5400 rpm hard drive ,7200 rpm hard drive यह विभिन्न प्रकार के कैपेसिटी व रेंज में आते हैं जैसे कि 500GB 1tb ,2tb आदि इन सभी ड्राइव का इस्तेमाल डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है यह Sata और IDe  प्रकार के होते हैं जो कि सबसे अधिक मार्केट में उपलब्ध होते हैं। आजकल Sata पोर्ट हार्ड डिक्स Hard Disk सबसे अधिक उपलब्ध है जो कि आसानी से मार्केट में मिल जाता है।  

SSD यह एक प्रकार का नया स्टोरेज Device है ,जोकि hdd  से अधिक फ़ास्ट fast  होता हैं, आनेवाले समय में ये जल्द ही हार्ड डिस्क की जगह ले लेगा। 





3 - Ram - Ram कंप्यूटर हार्डवेयर में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसे ब्रेन ऑफ कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है जोकि सीपीयू प्रोसेसर CPU Processor के बाद दूसरे स्थान पर आता है Ram का मुख्य कार्य डाटा के प्रोसेसिंग स्पीड  Processing Speed व कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना है Ram विभिन्न प्रकार के होते हैं, जैसे SD-Ram, DDR Ram आदि. इन दोनों प्रकार के Ram का उपयोग कंप्यूटर व लैपटॉप के लिए सबसे अधिक किया जाता है। 



Ram को Random Access Memory के नाम से जाना जाता है मार्केट में विभिन्न प्रकार के  Ram मिल जाते हैं जैसे कि DDR1, DDR2 , DDR3, DDR4 आदि इन दिनों सबसे अधिक उपयोग होने वाले RAM - DDR3, DDR4 हैं जिनका Desktop और लैपटॉप में अधिक उपयोग होता है।


4 - Removal Drives - Removal ड्राइव एक प्रकार का स्टोरेज ड्राइव होता है जिसका उपयोग External एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के रूप में डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है यह विभिन्न प्रकार के स्टोरेज कैपेसिटी के हिसाब से मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं जैसे कि 500GB , 1TB , 2 TB आदि प्रकार के स्टोरेज Storage डिवाइस मार्केट में उपलब्ध होते हैं। 

5 - Graphics Card - यह एक प्रकार का डिस्प्ले डिवाइस होता है जिसका उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले मॉनिटर तथा ग्राफिक डिजाइनर एवं Gaming के लिए किया जाता है। यह विभिन्न प्रकार के मॉडल व नाम के साथ market मिलता है, जैसे Invidia ,Msi , Asus आदि। तथा यह भी 1GB ,2GB फीचर्स व गुणों के साथ मिलता है। 

6 - CPU - इसको मुख्यत: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है जो कि कंप्यूटर का ब्रेन होता है ,अतः यह कंप्यूटर का मुख्य Part होता है जिसकी मदद से पूरा कंप्यूटर कार्य करता है। इसमे सिलिकॉन की पतली परते होती है तथा ये नैनो चीज से बना होता है जो कि संपूर्ण कंप्यूटर को सुचारू रूप से कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।इसकी स्पीड गीगाहर्टज में मापी जाती है जितना अधिक चिपसेट वाला व गीगाहर्टज वाला सीपीयू होगा उतना ही अधिक स्पीड से Computer कार्य करता है। मार्केट में विभिन्न प्रकार के सीपीयू मिलते हैं इनमें से मुख्यत: Intel ,Amd आदि है।





7 - Sound Card- यह एक प्रकार का ऑडियो आउटपुट डिवाइस होता है जोकि मदरबोर्ड में बिल्ड होता है अतः यह मार्केट में अलग-अलग हार्डवेयर डिवाइस के रूप में भी मिलता है जिसका उपयोग प्रोजेक्टर Projector, हेडफोन व गेमिंग के लिए किया जाता है। यह HD sound card फीचर्स के साथ भी मिलता हैं। 

8 Power Supply - यह प्रकार का पावर सप्लाई हार्डवेयर होता है जो कि कंप्यूटर के मदरबोर्ड को पावर सप्लाई देने का कार्य करता है अतः कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बिजली की मदद से चलता है यह एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर हार्डवेयर होता है जिसके बिना कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता। 

9 - Lan Card - Lan कार्ड का उपयोग इंटरनेट के उपयोग के लिए किया जाता है इसकी मदद से इंटरनेट केबल के द्वारा इंटरनेट का कनेक्शन सीपीयू तक पहुंचता है अतः इसी की मदद से कंप्यूटर में इंटरनेट चलता है।

10 - Software - कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर पार्ट्स व डिवाइस को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है अत: इन सभी हार्डवेयर पार्ट्स को चलाने के लिए विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर और ड्राइवर की जरूरत होती है इन सभी के बिना हार्डवेयर पार्ट्स कार्य नहीं कर सकते, हम यह कह सकते हैं कि सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर अधूरा होता है लैपटॉप और कंप्यूटर में मुख्य रूप से  माइक्रोसॉफ्ट विंडोज Windows, Acrobat Reader - PDF, Printer drivers, Lan driver, Sound card driver, Graphics card driver कथा प्रोग्राम कार्य करते हैं।





टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंप्यूटर पार्ट्स व कंप्यूटर बनाने वाली विभिन्न प्रकार की कंपनियां हैं जो कंप्यूटर के मुख्य पार्ट प्रोग्राम को बनाती हैं इनमें से मुख्य हैं:-

1) Apple inc.               2) Hewlett-Packard - HP,     3) Dell inc      4) IBM       5) Lenovo 

6) Samsung Electronics co. Ltd.  7) Toshiba        8) Acer inc     9) Asus Tek                    
10) Fujitsv     

यह सभी कंपनियां विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर पार्ट्स व प्रोग्राम बनाते हैं जो मार्केट में सबसे अधिक मिलते हैं। इन की लोकप्रियता भी सबसे अधिक है। 




Types of Computer Ram

What is Windows 10?

Windows10 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे नवीनतम संस्करण है। पिछले कुछ वर्षों में विंडोज के कई अलग-अलग संस्करण प्रकाशित हुए हैं, जिनमें विंडोज windows8 (2012 में जारी), विंडोज windows7 (2009), विंडोज विस्टा vista (2006) और विंडोज एक्सपी Windows Xp (2001) शामिल हैं। जबकि विंडोज के अन्य पुराने संस्करण मुख्य रूप से डेस्कटॉप Desktop और लैपटॉप Laptop कंप्यूटरों पर भी चलते थे, अतः विंडोज 10 को भी टैबलेट पर समान रूप से चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एक ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को manage करता है।अतः इसके बिना, कंप्यूटर बेकार हो जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी इस अध्याय में आपको दी जायेगी। 

 What is Computer Ram?

हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर हो या लैपटॉप मोबाइल उन सभी को कम काम करने के लिए उनके ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए डाटा को प्रोसेस करने के लिए राम की जरूरत पड़ती है अतः रैम का यूज़ डाटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है।



Computer Ram विभिन्न प्रकार के होते हैं यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

1 - SD Ram 

2 - S-Ram

 

1 - SD Ram

SD- Ram का फुल फॉर्म होता है Synchronous Dynamic Random Access Memory. SD-Ram बाजार में विभिन्न नामों से मिलते हैं। जैसे कि DDR1, DDR2, DDR3 और DDR4 इन सभी Ram का उपयोग कंप्यूटर और मोबाइल में किया जाता है अतः DDR3 और DDR4 यह दोनों Ram मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं परंतु DDR1 और इससे पुराने रैम आसानी से नहीं मिलते।




SD-Ram की विशेषताएं

1- यह बहुत दिनों तक चलते हैं।

2- इसे बार-बार Refresh करना पड़ता है यानी इसे पावर की जरूरत होती है। 

3- SD-Ram की स्पीड बहुत स्लो होती है।

4- इसे Cache Memory के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।  

5- इसकी साइज बहुत कम होती है। 

6- कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। 

7- कंप्यूटर को डाटा प्रोसेस करने के लिए कुछ code की जरूरत होती है इसका उपयोग इसी काम के लिए किया जाता है।  

8- SD Ram Capacitor and ट्रांजिस्टर से बने हुए स्टोरेज सेल में डाटा की हर बीट (Bit) को स्टोर करता है। 

9- डीएम को डायनेमिक स्टोरेज cell भी माना जाता है. क्योंकि इसे हर एक मिली सेकंड में रिफ्रेश होने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक चार्ज की जरूरत पड़ती है जिससे यह कैपेसिटी से लीक हो रहे चार्ज की कमी को पूरा करता है

10- यह बाकी अन्य Ram से सस्ते होते हैं। 

11- यह बिजली का उपयोग बाकी Ram से ज्यादा करता है। 

12- SD-Ram को ज्यादातर DRam के नाम से जाना जाता है।  

13- SD Ram को डबल डाटा रेट और सिंगल डाटा रेट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इनमें यह दो तरह के Ram रहते हैं, एक डबल और दूसरा सिंगल पॉवर वाला Ram. डबल का मतलब डबल पावर सिंगल का मतलब Signal Power 

14- इसे डायनामिक रैम (Dynamic Ramके नाम से भी जाना जाता है।



2 S-Ram

1- यह एक प्रकार का Stable Ram होता है।  

2- इसे S-Ram और स्टैटिक Ram भी कहा जाता है।  

3- यह बार-बार रिफ्रेश नहीं होता इसे बार-बार Refresh होने की जरूरत नहीं होती।  

4- S-Ram बेहतर रैम होता है, यह काफी तेज स्पीड से चलता है और डाटा को प्रोसेस करता है।

5- यह बाकी सभी रैम से महंगा होता है। 

6- SRam को Cache मेमोरी के हिसाब से भी प्रयोग किया जाता है।  

7- इसे work करने के लिए कम पावर की जरूरत पड़ती है।



 

Tips:-

1- Cache मेमोरी सबसे तेज मेमोरी होती है।  

2- DDR का मतलब डबल डाटा रेट होता है।  

3- Ram की गड़बड़ी के कारण कम्प्युटर के Display पर कुछ भी नहीं दिखाता और Motherboard नहीं चलता।



 


Comments System

blogger/facebook