दिल्ली मे फिर बढ़ाया जाएगा एक हफ्ते का Lockdown
दिल्ली मे फिर बढ़ाया जाएगा एक हफ्ते का lockdown। दिल्ली मे बिगड़ते हालात को लेकर श्री अरवीन्द्र केजरीवाल ने फिर से दिल्ली में 1 हफ्ते के लॉकडाउन को जारी रखने के लिए मंजूरी दे दी है। दिल्ली के हेल्थ केयर सेंटर में भी covid19 वेक्सीन की भारी कमी है,बीते कई दिनों से दिल्ली में मरीजो की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुच गई है। भारत में कई राज्यों के हस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से परेशान हैं। यदि देस में ऐसा मंजर लगातार चलता रहा तो देश को भारी नुकसान पहुंच सकता है जिससे जान माल की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
शमसान घाटो पे मृतकों की कतार बढ़ती जा रही है। देश के कई राज्यों में लोगों का पलायन भारी मात्रा में देखने को मिल रहा है। सरकार देश के बिगरते हालात को लेकर काफी चिंतित हैं, अतः जल्द ही देश के कई राज्यों में बडी संख्या में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारिया चल रही है, अब जल्द ही हालात को काबू करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाने जा रही है।
देश में प्रति दिन भारी मात्रा में covid19 की वैक्सीलेशन सुचारु रूप से किया जा रहा है और इसका प्रभाव गुणवत्ता पूर्ण है।
गौरतलब है कि ठीक होने वाले लोगों के भी अकड़े बढ़ रहे है।