Latest Updates

How to set default printer in windows 10

How do I change my default printer?

अक्सर हमें कंप्यूटर और लैपटॉप में देखने को मिलता है की कई प्रकार के प्रिंटर हमारे कण्ट्रोल पैनल के डिवाइसेस एंड प्रिंटर्स सेटिंग में दिखाई देते है, और अगर हमे सही प्रिंटर सेटअप के बारे में नहीं पता होता है तब हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पोस्ट में आपको डिफाल्ट प्रिंटर की सेटिंग करने का तरीका बाते जा रहा हु जिसकी मदद से आप अपने प्रिंटर को डिफाल्ट सेट कर सकते है. 





For Windows 7-  विंडोज 7 के लिए 

  • स्टेप  1- सबसे पहले, विंडोज़ पर स्टार्ट बटन पर जाएँ डिवाइस और प्रिंटर पर क्लिक करें।

प्रिंटर



  • स्टेप  2- नया डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेट करने के लिए जिस प्रिंटर का आप उपयोग करना चाहते हैं उसे राइट-क्लिक करें और सेट को डिफ़ॉल्ट प्रिंटर के रूप में चुनें। फिर आपको प्रिंटर पर एक हरे रंग की टिक मार्क दिखाई देगी।

printer


  • स्टेप 3- सेटिंग कम्पलीट होने के बाद आपको यह अलर्ट दिखाई देगा की आपके दस्तावेज़ आपके नए चयनित प्रिंटर से प्रिंट हो जाएंगे।

printer


For Windows 10 - विंडोज 10 के लिए 

  • स्टेप 1- सबसे पहले, विंडोज़ पर स्टार्ट बटन पर जाएँ डिवाइस और प्रिंटर पर क्लिक करें।

  • स्टेप 2- नया डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेट करने के लिए जिस प्रिंटर का आप उपयोग करना चाहते हैं उसे राइट-क्लिक करें और सेट को डिफ़ॉल्ट प्रिंटर के रूप में चुनें। फिर आपको प्रिंटर पर एक हरे रंग की टिक मार्क दिखाई देगी।

  •  स्टेप 3- सेटिंग कम्पलीट होने के बाद आपको यह अलर्ट दिखाई देगा की आपके दस्तावेज़ आपके नए चयनित प्रिंटर से प्रिंट हो जाएंगे।

For Mac - 

  • स्टेप 1- सिस्टम प्राथमिकताएं Preferences बटन पर क्लिक करें और फिर प्रिंट और स्कैन का चयन करें।

  • स्टेप 2- इसके बाद कंप्यूटर पर स्थापित सभी प्रिंटर को दिखाने के लिए प्रिंटिंग टैब को सेलेक्ट करें। बोल्ड में से एक आपका वर्तमान डिफ़ॉल्ट प्रिंटर दिखाई देगा। 

  • स्टेप 3- नया डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेट करने के लिए प्रिंट डायलॉग पुल-डाउन मेनू में चयनित प्रिंटर से एक का चयन करें। 

  • स्टेप 4- अब आपके दस्तावेज़ आपके नए चयनित प्रिंटर से प्रिंट हो जाएंगे।

इस प्रकार हम इन विविन्न प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रिंटर को डिफ़ॉल्ट सेट कर सकते है. 
आशा करता हु की आप सभी को यह उपयोगी इनफार्मेशन जरूर अच्छी लगी होगी, अगर कोई सुझाव है तो आप मुझे से ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

blogger/facebook