Latest Updates

How to reset Lenovo laptop

How To Reset Laptop Window 10


  • 1.   कई बार हमारे लैपटॉप में कई अलग-अलग प्रॉब्लम आने लगती हैं जिसकी वजह से हमारे लैपटॉप बहुत स्लो हो जाता है और यह प्रॉब्लम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसको ठीक करना बहुत जरूरी हो जाता है कई बार हमारी फाइलें भी नहीं ओपन हो पाती और कई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं हो पाते इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि इस तरह के प्रॉब्लम को कैसे ठीक किया जाता है और इस प्रकार के प्रॉब्लम ज्यादातर लेनोवो लैपटॉप में आते हैं.



  • 2.   इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किस तरह लेनोवो लैपटॉप में आने वाले प्रॉब्लम्स को Troubleshoot किया जा सकता है इस प्रकार के प्रॉब्लम लेनोवो लैपटॉप को काफी स्लो कर देते हैं और अगर हम इसमें नए सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम इंस्टॉल करना चाहे तो वह इंस्टॉल होने में प्रॉब्लम करते हैं तो आइए जानते हैं इन को कैसे Troubleshoot  किया जाता है इसकी कुछ बेहतरीन स्टेप है जिसको हम फॉलो करेंगे और लेनोवो लैपटॉप को (Factory Reset) फैक्ट्री रिसेट करेंगे फैक्ट्री रिसेट बहुत सावधानी से करनी चाहिए क्योंकि इसमें आपका इंपोर्टेंट डाटा जाने का भी खतरा (लॉस ) होने का भी चांस होते हैं लेकिन हम इसे काफी केयरफुली करेंगे और आप अगर अपने लैपटॉप को रिसेट करना चाहते हैं तो पहले अपने डेटा का बैकअप ले लीजिए ताकि कोई प्रॉब्लम हो तो आपका डाटा सुरक्षित रहे.

 

  • 3.   आजकल लेनोवो के जितने भी नए लैपटॉप आते हैं उनमें एक हार्ड रिसेट बटन होता है उस बटन को सिम इंजेक्टर या कोई पिन कि सहयता से 5  सेकेंड के लिए प्रेस (दबाये )करें ध्यान रहे प्रेस तभी करना है जब लैपटॉप बंद हो जब आप रिसेट बटन दबायेगे तो अपने आप लैपटॉप स्टार्ट हो जाएगा और आपके सामने एक पॉपअप शो होगा। 


              


  • 4.   आपको नोवा बटन मेनू सो होगा इसमें चार ऑप्शन होंगे नार्मल स्टार्टअप बायोस्टेट सेटअप बूट मेनू सिस्टम रिकवरी आपको सिस्टम रिकवरी पर जाना है और इंटर प्रेस करना है.

 



  • 5.   आपको एक नया विंडोज शो होगा जिस पर लेनोवो का आइकन होगा और नीचे प्लीज वेट लिखा होगा कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके सामने एक और विंडोज ओपन हो जाएगी जिसमें चार ऑप्शन होंगे उन ऑप्शन में से आपको Troubleshoot वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और इंटर प्रेस करना है.

 


  • 6.   ऑप्शन में Troubleshoot ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन और शो होगा पहला ऑप्शन रिसेट द पीसी Reset the pc दूसरा ऑप्शन एडवांस ऑप्शन Advanced option आपको फर्स्ट ऑप्शन पर इंटर करना होगा और आपके सामने एक और ऑप्शन दिखेगा जिसमें लिखा होगा Choose an option.




  •   इस ऑप्शन में दो भाग होंगे keep my files और रिमूव एवरीथिंग आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों ऑप्शन में से कोई एक का चयन कर सकते हैं फर्स्ट ऑप्शन आपके डाटा को सेव करने के लिए होगा और दूसरा ऑप्शन रिमूव का होगा इसमें आप के डाटा को पूरी तरह से फॉर्मेट कर के सिस्टम को रिसेट करने का ऑप्शन होगा आपको keep my files  पर केवल इंटर प्रेस करना है.

 

  • 7.   इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला ऑप्शन (Only the drive where windows is installed) ओनली द ड्राइव वेयर विंडोज इंस्टॉल को रिसेट करने का ऑप्शन होगा और दूसरा ऑप्शन (All Drivers) ऑल ड्राइवर को रिसेट करने का होगा आपको केवल (Only the drive where windows is installed) ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और Enter press करना है.




  •  उसके बाद आपको दो ऑप्शन और दिखेंगे Just remove my files दूसरा ऑप्शन फुल्ली क्लीन द ड्राइव fully clean drive होगा आपको जस्ट रिमूव माय फाइल पर क्लिक करना है और enter प्रेस्स करना है कुछ देर बाद आपका पीसी रिसेट के लिए तैयार हो जाएगा और रिसेट का ऑप्शन आ जाएगा जैसी आप रिसेट पर इंटर करेंगे आपके पीसी री स्टार्ट Restart होगा और री सेटिंग शो Resetting this pc शो करेगा जिसमें आपको दिखेगा कि कितने पर्सेंट पीसी अभी रिसेट हुआ है.



 


इस प्रकार आप आपने लेनोवो लैपटॉप को रिसेट कर सकते हैं.

Note--> how to reset Lenovo laptop, #howtoresetLenovolaptopwindows10, how to reset Lenovo laptop to factory settings, how to reset the laptop, how to reset the laptop to factory settings 


कोई टिप्पणी नहीं